रायपुर पुलिस के हत्थे चढ़े लुटेरे,धमतरी से जिला बदर हिस्ट्रीशीटर सहित 2 आरोपी गिरफ्तार

रायपुर पुलिस के हत्थे चढ़े लुटेरे,धमतरी से जिला बदर हिस्ट्रीशीटर सहित 2 आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। लूट की घटना को अंजाम देने वाले हिस्ट्रशीटर सहित 2 आरोपी गिरफ्तार किए गए। घटना थाना माना इलाके की थी। आरोपी जिला धमतरी के थाना सिटी कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर है। वर्तमान में धमतरी से जिला बदर है।
आरोपी के खिलाफ जिला धमतरी के थाना सिटी कोतवाली में लगभग 2 दर्जन अपराध दर्ज है। आरोपियों के कब्जे से लूट की मोबाइल फोन जब्त किया गया है। घटना में उपयोगी मोटर साइकिल को भी जब्त किया गया है। आरोपियों के खिलाफ धारा 309(4) बी.एन.एस. का अपराध दर्ज कर कार्रवाई की गई ।

प्रार्थी गोपी साहू थाना माना में रिपोर्ट दर्ज कराया था। वह  16 दिसंबर को हाइवा वाहन क्रमांक सीजी 07 डी बी 8082 में राजिम की ओर रेत लेने जा रहा था। इसी दौरान माना बाइपास में वाहन को साइड में लगाकर प्रार्थी वाहन से नीचे उतर रहा था। तभी बाइक में सवार 2 आरोपियों ने गाली गलौज कर ममारपीट की। जेब में रखें नगदी रकम, मोबाइल फोन, हेड फोन, पर्स च हाइवा वाहन की चाबी को लूट कर फरार हो गए थे।

गिरफ्तार आरोपी

*01. चेतन मण्डावी  उम्र 24 वर्ष निवासी बनियापारा दुर्गा चौक धमतरी थाना सिटी कोतवाली जिला धमतरी। हाल पता - शंकर गौवली का बाडा गोकुल नगर थाना टिकरापारा जिला रायपुर।*

*02. हितेश कुमार साहु उर्फ हित्तु उम्र 40 वर्ष निवासी वार्ड क्र० 05 भाठापारा उतई थाना उतई जिला दुर्ग।*