दुर्ग : शादी वाले घर में खूनखराबा, शराब के नशे में छोटे भाई ने बड़े भाई के पेट में घोंपा चाकू
दुर्ग/भिलाई। दुर्ग जिले के सुपेला थाना क्षेत्र अंतर्गत रविदास नगर में खुशियों का माहौल उस वक्त चीख-पुकार में बदल गया, जब एक शादी समारोह के दौरान छोटे भाई ने अपने ही सगे बड़े भाई पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। शराब के नशे में हुए इस विवाद में बड़े भाई को गंभीर चोटें आई हैं और उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है।
क्या है पूरा मामला?
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, रविदास नगर में एक परिवार में शादी का कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान दो सगे भाई - विजय कोलते (आरोपी/छोटा भाई) और अजय कोलते (घायल/बड़ा भाई) - वहां मौजूद थे। जश्न के माहौल में दोनों भाइयों ने जमकर शराब पी रखी थी।
गाली-गलौज से शुरू हुआ विवाद
नशे की हालत में दोनों भाइयों के बीच किसी पुरानी बात को लेकर कहासुनी शुरू हो गई। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच गाली-गलौज और हाथापाई होने लगी। गुस्से में आकर छोटे भाई विजय ने अपनी जेब से चाकू निकाला और बड़े भाई अजय के पेट में जोरदार वार कर दिया।
खून से लथपथ होकर गिरा भाई
चाकू लगते ही अजय लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। घटना के बाद शादी के मंडप में अफरा-तफरी मच गई। परिजनों ने तुरंत घायल अजय को सुपेला के सरकारी अस्पताल पहुँचाया।
हायर सेंटर रेफर, आरोपी गिरफ्तार
सुपेला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने अजय की हालत गंभीर देखते हुए उसे हायर सेंटर (बड़े अस्पताल) रेफर कर दिया है। वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी छोटे भाई विजय कोलते को हिरासत में ले लिया है। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

admin 










