दृश्यम 3: विजय सलगांवकर की वापसी, 2 अक्टूबर 2026 को खुलेगा कहानी का आखिरी पन्ना

दृश्यम 3: विजय सलगांवकर की वापसी, 2 अक्टूबर 2026 को खुलेगा कहानी का आखिरी पन्ना

नई दिल्ली। बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन ने अपनी सुपरहिट फ्रैंचाइजी 'दृश्यम' के तीसरे और आखिरी भाग 'दृश्यम 3' का आधिकारिक ऐलान कर दिया है, जिससे फैंस में जबरदस्त उत्साह है। मेकर्स ने एक टीजर वीडियो जारी कर स्पष्ट किया है कि विजय सलगांवकर और उनके परिवार की रहस्यमयी कहानी अभी खत्म नहीं हुई है और इसका 'आखिरी हिस्सा' आना बाकी है। अभिषेक पाठक के निर्देशन में बन रही यह फिल्म 2 अक्टूबर 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, जो इस सीरीज की '2 अक्टूबर' वाली मशहूर तारीख की परंपरा को कायम रखेगी। वीडियो में अजय देवगन का संवाद -"मेरा सच, मेरा सही... सिर्फ मेरी फैमिली है" - यह संकेत देता है कि फिल्म का यह फाइनल चैप्टर सस्पेंस और थ्रिल के मामले में पिछले दोनों भागों से भी ज्यादा दमदार होने वाला है।