आज जारी होगी छत्तीसगढ़ की ड्राफ्ट मतदाता सूची, 22 जनवरी तक दर्ज करा सकेंगे आपत्ति; ऐसे चेक करें अपना नाम
रायपुर। भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) आज मंगलवार, 23 दिसंबर 2025 को छत्तीसगढ़ की ड्राफ्ट मतदाता सूची (Draft Electoral Roll) का प्रकाशन करने जा रहा है। यह प्रक्रिया राज्य में वर्ष 2026 में प्रस्तावित चुनावी तैयारियों और मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम (SSR - Special Summary Revision) का एक अहम हिस्सा है।
राजनीतिक दलों को मिलेगी हार्ड कॉपी :
चुनाव आयोग के निर्देशानुसार, तैयार की गई ड्राफ्ट वोटर लिस्ट की हार्ड कॉपी सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अलावा, पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए इसे मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) और जिला निर्वाचन अधिकारियों (DEO) की आधिकारिक वेबसाइटों पर भी अपलोड किया जाएगा।
महत्वपूर्ण तारीखें (Important Dates)
-
दावा और आपत्ति शुरू: 23 दिसंबर 2025 से
-
दावा और आपत्ति की अंतिम तारीख: 22 जनवरी 2026
इस एक महीने की अवधि के दौरान मतदाता अपना नाम जोड़ने, हटाने या किसी सुधार के लिए आवेदन कर सकते हैं।
कैसे चेक करें अपना नाम? (Step-by-Step Guide)
आप घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से मतदाता सूची में अपना नाम देख सकते हैं। इसके लिए तीन आसान तरीके हैं:
-
नेशनल वोटर्स सर्विस पोर्टल (NVSP) पर:
-
वेबसाइट voters.eci.gov.in पर जाएं।
-
'Search Your Name in Electoral Roll' पर क्लिक करें।
-
यहाँ आप EPIC नंबर (वोटर आईडी नंबर), मोबाइल नंबर या अपनी पर्सनल डिटेल्स (नाम, उम्र, जिला आदि) डालकर सर्च कर सकते हैं।
-
-
वोटर हेल्पलाइन ऐप (Voter Helpline App):
-
Google Play Store या Apple App Store से 'Voter Helpline' ऐप डाउनलोड करें और उसमें अपना विवरण डालकर चेक करें।
-
-
CEO छत्तीसगढ़ की वेबसाइट:
-
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप अपने जिले और विधानसभा क्षेत्र की पूरी पीडीएफ (PDF) लिस्ट भी देख सकते हैं।
-
आयोग का दावा:
आयोग ने स्पष्ट किया है कि जिन लोगों के नाम एक से ज्यादा जगहों पर दर्ज हैं, उन्हें हटाकर केवल एक जगह रखा जाएगा। इसके लिए बूथ लेवल अधिकारियों (BLO) ने घर-घर जाकर सत्यापन (Verification) किया है।

admin 










