सर्व समाज के छत्तीसगढ़ बंद को CAIT ने दिया समर्थन

सर्व समाज के छत्तीसगढ़ बंद को CAIT ने दिया समर्थन

रायपुर। सर्व समाज द्वारा 24 दिसम्बर 2025 को छत्तीसगढ़ बंद के आह्वान के संदर्भ में कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) - छत्तीसगढ़ चैप्टर ने विषय की व्यापकता एवं संवेदनशीलता को दृष्टिगत रखते हुए आज प्रदेश के प्रमुख व्यापारिक संगठनों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। 

बैठक में उपस्थित सभी व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने सर्वसम्मति से बंद का समर्थन किए जाने पर अपनी सहमति दर्ज कराई। इसी के आधार पर CAIT  छत्तीसगढ़ ने बंद के प्रति अपना नैतिक समर्थन प्रदान करने की घोषणा की है।

व्यापारी समाज सदैव राष्ट्रहित एवं समाजहित को सर्वोपरि रखते हुए रचनात्मक एवं सकारात्मक सहयोग प्रदान करता रहेगा।