हत्या के बाद और लूट की घटना को दिए थे अंजाम,4 आरोपी गिरफ्तार

हत्या के बाद और लूट की घटना को दिए थे अंजाम,4 आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। हत्या एवं लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले 3 आरोपी एवं एक नाबालिग  बालक सहित कुल 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी थाना खरोरा क्षेत्र के ग्राम बरौड़ा स्थित किंग ढ़ाबा के सामने लूट करने का प्रयत्न के दौरान धारदार वस्तु से वार कर शिव कुमार साहू की हत्या किए थे। वही थाना तिल्दा नेवरा क्षेत्र के ग्राम बहेसर स्थित तालाब पास संदीप यादव पर धारदार हथियार से वार कर उसका एवं उसके साथी का मोबाइल फोन एवं नगदी रकम लूट लिए थे।

खरोरा के अपराध में गिरफ्तार आरोपी  खिलेश कुमार उर्फ दादू  उम्र 19 साल निवासी सारागांव भाठापारा थाना खरोरा जिला रायपुर, विक्की उर्फ विकास साहू उम्र 19 साल निवासी ग्राम निलजा वार्ड क्र. 14  थाना खरोरा रायपुर,ओमकार साहू उर्फ कोंदा  उम्र 22 साल निवासी ग्राम निलजा पवनी रोड थाना खरोरा जिला रायपुर है। वही तिल्दा के अपराध में  खिलेश कुमार उर्फ दादू, विक्की उर्फ विकास साहू एवं एक नाबालिग शामिल था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूट का 1 मोबाइल फोन एवं नगदी रकम तथा घटना में प्रयुक्त 2 मोटर साइकिल व 2 धारदार हथियार जब्त किया है।आरोपियों के खिलाफ थाना खरोरा में धारा 103(1), 309(5), 309(6), 311, 3(5) बीएनएस तथा थाना तिल्दा नेवरा में धारा 309(6), 3(5) बीएनएस का अपराध दर्ज कर कार्रवाई की गई। एण्टी क्राइम एण्ड साइबर यूनिट, थाना खरोरा व तिल्दा नेवरा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई है। आरोपियों से अन्य घटनाओं के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है। अन्य घटनाओं के भी राज खुलने की संभावना है।

आरोपियों ने 17 दिसंबर को थाना खरोरा क्षेत्र के ग्राम बरौड़ा स्थित किंग ढ़ाबा के सामने ग्राम ससहा थाना पलारी जिला बलौदाबाजार निवासी शिव कुमार साहू से लूट करने का प्रयास किया था। इस दौरान धारदार वस्तु से वार कर गंभीर चोट पहुंचाए थे।  शिव कुमार साहू की मृत्यु हो गई। प्रार्थी सूरज साहू की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया गया था।
 
इसी तरह प्रार्थी पूरन यादव थाना तिल्दा नेवरा में रिपोर्ट दर्ज कराया था। 17 दिसम्बर को प्रार्थी अपने साथी संदीप यादव के साथ घरेलू सामान खरीदने पैदल जा रहा था। दोनों ग्राम बहेसर ईमली पेड़ तालाब के आगे मार्ग चौक के पास पहुंचे थे। उसी समय पीछे तरफ से एक बाइक सवार तीन आरोपियों ने  धारदार वस्तु से डरा धमकाकर प्रार्थी के जेब में हाथ डालकर  मोबाईल फोन तथा संदीप यादव के जेब से नगदी रकम लूट लिए थे। दोनों के द्वारा विरोध करने पर आरोपी धारदार वस्तु से संदीप यादव पर वार कर फरार हो गए थे। पुलिस टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल व उसके आसपास लगे सीसीटीव्ही कैमरों के फुटेजों को खंगाला गया। आरोपियों की जानकारी मिलते ही गिरफ्तार कर कार्रवाई की गई।