गौशाला का पदाधिकारियों ने किया निरीक्षण,लापरवाही पर होगी कड़ी कार्रवाई
नगरी से राजू पटेल की रिपोर्ट
नगरी। गौ सेवा आयोग सचिव केके ध्रुव ने श्रृंगी ऋषी गौशाला पंडरी पानी का औचक निरिक्षण किया। गौशाला में भ्रमण कर सभी की जानकारी लिए और साथ कई महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए। गौशाला विकास के लिए समिति के सदस्यों को सहयोग का आश्वासन भी दिए। समिति के अध्यक्ष संजय छाजेड़, कोषाध्यक्ष पेमन स्वर्णबेर ,पुरन ठाकुर,जितेंद्र यादव और क्षेत्रीय पशु विभागीय डॉ.मरकाम भी उपस्थित रहे।