नए सीज़न के बीच बढ़ी टेंशन कानूनी चक्कर में फंसा कपिल शर्मा का शो

नए सीज़न के बीच बढ़ी टेंशन कानूनी चक्कर में फंसा कपिल शर्मा का शो

मुंबई। मशहूर कॉमेडियन Kapil Sharma एक बार फिर कानूनी पचड़े में फंसते नजर आ रहे हैं। उनके लोकप्रिय कॉमेडी शो The Great Indian Kapil Show को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट में कॉपीराइट उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है। यह शो हाल ही में 20 दिसंबर से ओटीटी प्लेटफॉर्म Netflix पर नए सीजन के साथ स्ट्रीम हुआ है।

दरअसल, शो के तीसरे सीजन के कुछ एपिसोड में बॉलीवुड के मशहूर गानों का इस्तेमाल किया गया था। इसी को लेकर Phonographic Performance Limited (PPL) इंडिया ने Bombay High Court में याचिका दायर की है। पीपीएल का आरोप है कि शो में तीन गानों का बिना लाइसेंस उपयोग किया गया, जो कॉपीराइट कानून का उल्लंघन है।

विवादित गानों में फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस का ‘एम बोले तो’, कांटे का ‘रामा रे’ और देसी बॉयज का ‘सुबह होने ना दे’ शामिल है। ये गाने अलग-अलग एपिसोड में बजाए गए थे, जिनमें बॉलीवुड सितारे मेहमान के तौर पर नजर आए थे। बताया गया है कि ये सभी एपिसोड 21 जून से 20 सितंबर के बीच स्ट्रीम हुए थे।

पीपीएल इंडिया का कहना है कि यह इस्तेमाल कॉपीराइट एक्ट 1957 के तहत पब्लिक परफॉर्मेंस और कम्युनिकेशन टू द पब्लिक की श्रेणी में आता है, जिसके लिए राइट्स होल्डर से पूर्व अनुमति लेना अनिवार्य है। आरोप है कि न तो लाइसेंस मांगा गया और न ही दिया गया।

इस मामले में शो से जुड़ी प्रोडक्शन कंपनियों पर भी कॉपीराइट उल्लंघन का आरोप लगाया गया है। फिलहाल, इस केस पर कोर्ट में सुनवाई होनी बाकी है और सभी की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि आगे इस विवाद का क्या कानूनी नतीजा निकलता है।