चौथी मंजिल से गिरकर कलिंगा यूनिवर्सिटी के छात्र की मौत,जांच में जुटी पुलिस
रायपुर। थाना मंदिर हसौद क्षेत्र में 22 दिसंबर की शाम सेक्टर 16 ब्लॉक नंबर 30 के पास कलिंगा यूनिवर्सिटी का छात्र सैम पूरे जूदे की चौथी मंजिल की छत से गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे सद्भभावना हॉस्पिटल, बालको अस्पताल बाद मेकाहार अस्पताल इलाज के लिए लाया गया था। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने मौके पर जाकर जानकारी प्राप्त की तो पता चला कि सैम का एक लड़की के साथ विवाद हुआ था। लड़की का अरोप था कि सैम ने उसके साथ छेड़छाड की है। लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड को बुलाया था। सैम अन्य लड़कों को देखकर,डरकर अपने घर की तरफ ऊपर भागा था। बाद में जानकारी प्राप्त हुई कि सैम चौथी मंजिल से नीचे गिर चूका है। उसको तत्काल अस्पताल भेजा गया,जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। घटना के संदर्भ में पुलिस द्वारा लड़की व उसके बॉयफ्रेंड से पूछताछ की जा रही है। साथ ही पूछताछ में ये भी बात सामने आई है कि किसी ने भी युवक को किसी के द्वारा धक्का देते या मारपीट करते नहीं देखा है। घटना के बाद लड़का लड़की काफी डर गए थे,जिन्हें घायल सैम के दोस्तों द्वारा मारपीट किए जाने की संभावना थी। इसलिये लड़का लड़की भिलाई थाना प्रस्तुत हुए थे, जिन्हें बाद में पूछताछ के लिए थाना मंदिर हसौद लाया गया है। मामले में संदेहियो से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ दौरान जो भी तथ्य एवं साक्ष्य आएंगे उसके अनुरुप अगली कार्रवाई की जाएगी।

admin 










