न्यू ईयर पार्टी के लिए नागपुर से रायपुर लाया गया ड्रग्स, इवेंट ऑगेनाइजर, तस्कर सहित 5 आरोपी गिरफ्तार

न्यू ईयर पार्टी के लिए नागपुर से रायपुर लाया गया ड्रग्स, इवेंट ऑगेनाइजर, तस्कर सहित 5 आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। नए साल के पहले बड़े ड्रग्स सप्लाय सिंडिकेट का रायपुर पुलिस ने पर्दाफाश किया है। आरोपियों की न्यू ईयर पार्टियों में ड्रग्स सप्लाय की योजना थी। पुलिस ने इवेंट ऑगेनाइजर एवं नागपुर के तस्कर सहित कुल 5 आरोपियों

को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने थाना न्यू राजेन्द्र नगर क्षेत्र के वरण अपार्टमेंट स्थित फ्लैट में रेड मारी। रेड में ड्रग्स के साथ सभी आरोपियों को रंगे हाथ पुलिस ने पकड़ा। तस्कर मूलतः नागपुर महाराष्ट्र का निवासी है।
प्रकरण में एक नाबालिग भी शामिल है।

निरीक्षक नरेन्द्र मिश्रा थाना प्रभारी न्यू राजेन्द्र ने बताया कि 23 दिसंबर को एण्टी क्राइम एण्ड साइबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई थी। बताया गया था कि थाना न्यू राजेन्द्र नगर क्षेत्र के वरण अपार्टमेंट स्थित फ्लैट में कुछ व्यक्ति अपने पास ड्रग्स रखे हैं। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट तथा थाना न्यू राजेन्द्र नगर पुलिस की संयुक्त टीम ने फ्लैट में रेड मारी। रेड के दौरान फ्लैट में 4 पुरूष एवं 1 नाबालिग मिली।
पुलिस ने तलाशी में एमडीएमए ड्रग्स पाया। ड्रग्स को नागपुर निवासी तस्कर शुभम राजूधावड़े नागपुर से लाया था। वही पराग बरछा उर्फ रघु रायपुर में ड्रग्स का मेन सप्लायर है। जो न्यू ईयर के मद्देनजर बड़े-बड़े होटलों में आयोजित होने वाले पार्टियों में ड्रग्स की सप्लाई करता है।

पूछताछ में पता चला कि थाना न्यू राजेन्द्र नगर स्थित शुभम सिंघनापुरे उर्फ आर्यन के वरण अपार्टमेंट स्थित फ्लैट में अपने साथी अमन शर्मा एवं नाबालिग बालिका के साथ अन्य ईवेंट ऑरगेनाईजर ऋषभ सिंह राजपूत एवं मोह. माजिद को सप्लाय करने उपस्थित होना बताया गया। सभी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 10 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स एवं 4 मोबाइल फोन तथा नगदी रकम 20,000 रुपए कुल कीमती लगभग 3,50,000 रुपए जब्त कर सभी के खिलाफ थाना न्यू राजेन्द्र नगर में धारा 21बी, 29 नारकोटिक एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
सिंडिकेट में शामिल अन्य आरोपी फरार है।

ये हैं गिरफ्तार आरोपी

*01. पराग बरछा उर्फ रघु उम्र 23 साल निवासी डागा ज्वेलर्स के सामने वाली गली, कैलाशपुरी थाना पुरानी बस्ती रायपुर। (मुख्य सप्लायर)*

*02. शुभम राजूधावड़े उम्र 31 साल निवासी जूना बगड़गंज, कुम्हारा टोली भण्डारा रोड थाना नंदनवन जिला नागपुर महाराष्ट्र। (नागपुर तस्कर)*

*03. अमन शर्मा उम्र 26 साल निवासी वरण अपार्टमेंट बी ब्लॉक फ्लैट नं. 501 थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर।*

*04. शुभम सिंघनापुरे उर्फ आर्यन उम्र 28 साल निवासी वरण अपार्टमेंट बी ब्लॉक फ्लैट नं. 501 थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर।*

*05. नाबालिग बालिका।*