लखनऊ T20 रद्द होने के बाद जागी BCCI, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने मानी 'शेड्यूलिंग की गलती'
नई दिल्ली। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में घने कोहरे के कारण टी20 मैच रद्द होने और हजारों फैंस की नाराजगी के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ी है। बोर्ड ने इशारों-इशारों में यह मान लिया है कि कड़ाके की ठंड और कोहरे के बीच उत्तर भारत में मैच आयोजित करना एक 'गलत फैसला' था।
BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने मीडिया से बातचीत में स्पष्ट किया कि बोर्ड अब भविष्य के लिए अपनी शेड्यूलिंग नीति (Scheduling Policy) में बड़ा बदलाव करने जा रहा है।
राजीव शुक्ला का बड़ा बयान: "उत्तर भारत नहीं, अब पश्चिम या दक्षिण में होंगे मैच"
मीडिया से बात करते हुए राजीव शुक्ला ने कहा, "मैच को धुंध और कोहरे की वजह से कैंसिल करना पड़ा, जिससे फैंस का नाराज होना स्वाभाविक है। यह एक गंभीर मुद्दा है। अब हमें 15 दिसंबर से 15 जनवरी तक के मुकाबलों की शेड्यूलिंग पर विशेष ध्यान देना होगा।"
उन्होंने आगे कहा कि इस एक महीने की अवधि (पीक विंटर) के दौरान उत्तर भारत में होने वाले मैचों को अब पश्चिमी भारत (जैसे मुंबई, गुजरात) या दक्षिण भारत की ओर शिफ्ट करने पर विचार किया जाएगा, ताकि कोहरे की वजह से खेल प्रभावित न हो।
फैंस का गुस्सा और रिफंड
बता दें कि लखनऊ टी20 के लिए फैंस भारी तादाद में स्टेडियम पहुंचे थे, लेकिन टॉस हुए बिना ही मैच रद्द करना पड़ा। इसके बाद सोशल मीडिया पर BCCI की आलोचना शुरू हो गई थी। हालांकि, UPCA ने दर्शकों को टिकट के पूरे पैसे रिफंड करने की घोषणा कर दी है, लेकिन क्रिकेट प्रेमियों का कहना था कि उनका समय और उत्साह बर्बाद हुआ।
घरेलू क्रिकेट पर भी असर
राजीव शुक्ला ने यह भी स्वीकार किया कि कोहरे का असर केवल अंतरराष्ट्रीय मैचों पर ही नहीं, बल्कि घरेलू क्रिकेट (Domestic Matches) पर भी पड़ रहा है। इसलिए रणजी ट्रॉफी और अन्य टूर्नामेंट्स के शेड्यूल में भी इस मौसम को ध्यान में रखते हुए बदलाव किए जा सकते हैं।

admin 










