शादी का झांसा देकर पीडिता से किया दुष्कर्म,24 घंटे में आरोपी गिरफ्तार

शादी का झांसा देकर पीडिता से किया दुष्कर्म,24 घंटे में आरोपी गिरफ्तार

कांकेर। थाना चारामा पुलिस ने दुष्कर्म  के आरोपी को 24 घण्टे के भीतर गिरफ्तार किया है। 11 अगस्त को प्रार्थिया के लिखित आवेदन पर थाना कांकेर में बिना नंबरी अपराध धारा 376,506 भादवि का पंजीबध किया गया था, जो घटना स्थल थाना चारामा क्षेत्र का होने से थाना चारामा में असल नंबरी अपराध क्रमांक 121/24 धारा 376,506 भादंवि पंजीबध कर विवेचना में लिया गया, पीडिता चारामा के बाजार गयी थी, जहां पर आरोपी विरेन्द्र महिलांगे ने मोबाइल नम्बर मांगा और फोन करने लगा, जिससे नाम पूछने पर अपना नाम विरेन्द्र महिलांगे निवासी डवंरखार सिंगनपुर का होना बताया और चारामा मे काम करना बताया और लगातार फोन करने लगा और इसी वर्ष अपने साथ दिनांक 5.03.2024 के रात्रि 9 बजे उक्त आरोपी पीडिता को शादी का झांसा देकर अपने निवास चारामा में लेकर गया,वहां पर शादी करने का बात बोलते हुए जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाकर दुष्कर्म किया,जिससे पीडिता गर्भवती हो गई, पीडिता द्वारा उक्त आरोपी को अपने घर वालों को अपने बारे में बताओ बोली तो जान से मारने की धमकी देने लगा और शादी करने से इंकार कर दिया है कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबध कर विवेचना में लिया गया ।
प्रकरण में मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कांकेर आई. के. एलिसेला (भा.पु.से.) के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे (रा.पु.से.) के मार्गदर्शन में मोहसीन खान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कांकेर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी चारामा निरीक्षक दिलेश्वर चन्द्रवंशी के नेतृत्व में विवेचना के दौरान पुलिस द्वारा आरोपी का पता तलाश कर दबिश देकर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय कांकेर में पेश किया गया। आरोपी को गिरफ्तार करने में उप निरीक्षक रनेश सेठिया , सउनि चेतन साहू , सउनि कौशल गजेन्द्र , आर0 बलराम सिन्हा , रामेश्वर  कोडपी,म0आर0 अमिला उईक का विषेश योगदान रहा। आरोपी  विरेन्द्र महिलांगे  34 साल निवासी सिंगनपुर थाना कांकेर हॉल ग्राम चारामा ब्लॉक कॉलोनी कोरर चौक थाना चारामा जिला कांकेर का रहने वाला है।