शिव मंदिर में सावन सोमवार को श्रद्धालुओं ने बांटा प्रसाद
जांजगीर-चांपा से संवाददाता राजेश राठौर की रिपोर्ट
जांजगीर-चांपा। खोखरा के डोंगिया पार के शिव मंदिर में भगवान शंकर के भक्तों ने सावन सोमवार के पावन अवसर पर भगवान शंकर की पूजा आराधना करके महाप्रसाद का वितरण किया। इस मौके पर रामशंकर राठौर पंच राजेश राठौर सोनू राठौर पीताम्बर देवांगन सनी आदित्य तुलेश्वर देवांगन जतीश बरेठ अतुल देवांगन सहित भक्त गण उपस्थित रहे।