न्यू ईयर से पहले रायपुर पुलिस का बड़ा एक्शन, रेलवे स्टेशन के बाहर 80 लाख की कोकीन के साथ युवक गिरफ्तार

न्यू ईयर से पहले रायपुर पुलिस का बड़ा एक्शन, रेलवे स्टेशन के बाहर 80 लाख की कोकीन के साथ युवक गिरफ्तार

रायपुर। राजधानी रायपुर में नशे के सौदागरों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। गंज थाना पुलिस ने रेलवे स्टेशन के बाहर से एक युवक को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से भारी मात्रा में कोकीन (Cocaine) बरामद हुई है। जब्त की गई कोकीन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 80 लाख रुपये आंकी गई है।

ग्राहक की तलाश में था आरोपी :

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि रायपुर रेलवे स्टेशन के बाहर एक संदिग्ध युवक नशीला पदार्थ बेचने की फिराक में घूम रहा है और ग्राहकों की तलाश कर रहा है। सूचना मिलते ही गंज थाना पुलिस ने घेराबंदी की और युवक को धर दबोचा। जब उसकी तलाशी ली गई, तो उसके पास से 16.56 ग्राम कोकीन बरामद हुई।

न्यू ईयर पार्टियों में खपाने की थी तैयारी :

पुलिस की प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि आरोपी यह ड्रग्स नए साल (New Year) के जश्न में खपाने के लिए रायपुर लाया था। राजधानी में होने वाली हाई-प्रोफाइल पार्टियों में इस नशे की सप्लाई की जानी थी।

लिंक तलाश रही पुलिस :

फिलहाल गंज पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और उससे कड़ाई से पूछताछ कर रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वह यह कोकीन कहां से लाया था और रायपुर में इसे किसे डिलीवर किया जाना था। इस नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों की तलाश भी शुरू कर दी गई है।