शिक्षक रामस्वरूप राठौर के सेवानिवृत्ति पर गरिमामय विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित

जांजगीर चाम्पा से राजेश राठौर की रिपोर्ट
जांजगीर चाम्पा। नवागढ़ ब्लॉक की शासकीय नवीन पूर्व माध्यमिक शाला दर्री में प्रधान पाठक पद पर पदस्थ शिक्षक रामस्वरूप राठौर के सेवानिवृत्त होने पर सोमवार को विद्यालय प्रांगण में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया।
रामस्वरूप राठौर अपने 39 वर्षों से अधिक के शैक्षणिक सेवाकाल में कार्य के प्रति समर्पण और अनुशासन के लिए जाने जाते रहे। उन्होंने न केवल शिक्षा, बल्कि बच्चों में संस्कार, आत्मविश्वास और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना विकसित करने में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया। उनके कार्यकाल में विद्यालय को उन्होंने अपने परिवार की तरह संभाला और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सक्रिय भूमिका निभाई।
समारोह में विद्यार्थियों और शिक्षकों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं और राठौर सर को स्मृतिचिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। स्टाफ के शिक्षकों ने उनके सरल, सहनशील और प्रेरणादायक व्यक्तित्व की सराहना करते हुए उन्हें शिक्षा जगत का आदर्श बताया।
इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ, राठौर सर के परिवारजन तथा अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि इसी दिन राठौर सर का जन्मदिन भी था, जिसे ड्रीम प्वाइंट होटल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सभी ने मिलकर केक काटा और उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना की।
समारोह ने सभी के मन में राठौर सर के प्रति अपार सम्मान और भावनात्मक लगाव को और भी प्रगाढ़ कर दिया।