कलेक्टर ने जिले के एसडीएम एवं तहसीलदारों के प्रभारों में किया बदलाव, गरियाबंद एसडीएम होंगे प्रकाश राजपूत, ऋषा ठाकुर छुरा

गरियाबंद से विजय साहू की रिपोर्ट
चितेश देवांगन गरियाबंद तहसीलदार , मयंक अग्रवाल राजिम
गरियाबंद । कलेक्टर भगवान सिंह उइके ने जिले में पदस्थ राजस्व अधिकारियों के बीच नवीन कार्य विभाजन कर कार्याे का दायित्व सौंपा है। जारी आदेशानुसार अपर कलेक्टर पंकज डाहिरे को उप जिला निर्वाचन अधिकारी बनाया गया है। इसी प्रकार अपर कलेक्टर प्रकाश राजपूत को एसडीएम गरियाबंद, अपर कलेक्टर श्रीमती ऋषा ठाकुर को एसडीएम छुरा, डिप्टी कलेक्टर रामसिंह सोरी को एसडीएम देवभोग का प्रभार दिया गया है। डिप्टी कलेक्टर सुश्री अवंति गुप्ता एवं डिप्टी कलेक्टर सुश्री नेहा भेड़िया को जिला मुख्यालय कार्यालय में विभिन्न शाखाओं का प्रभार दिया गया है। कलेक्टर ने जिले के तहसीलों में भी तहसीलदार एवं नायब तहसीलदारों में फेरबदल किया है। तहसीलदार अजय कुमार चन्द्रवंशी को तहसीलदार देवभोग बनाया है। इसी प्रकार तहसीलदार रमेश कुमार मेहता अब तहसीलदार मैनपुर, चितेश कुमार देवांगन तहसीलदार गरियाबंद, योगेन्द्र कुमार देवांगन नायब तहसीलदार गरियाबंद, गैंदलाल साहू तहसीलदार छुरा, डोनेश्वर साहू प्रभारी नायब तहसीलदार पाण्डुका, मयंक अग्रवाल तहसीलदार राजिम एवं तारेन्द्र ठाकुर नायब तहसीलदार राजिम होंगे।