तीन माह का चावल अब 31 जुलाई तक

तीन माह का चावल अब 31 जुलाई तक
रायपुर (चैनल इंडिया)। राज्य सरकार ने राज्य के लाखों राशनकार्डधारियों को राहत देते हुए चावल उत्सव के तहत तीन माह के चावल वितरण की समय-सीमा 30 जून से बढ़ाकर 31 जुलाई  कर दी है। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री दयालदास बघेल ने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि यह निर्णय भारत सरकार द्वारा राज्यों की मांग पर लिया गया है। साथ ही चावल वितरण को लेकर सभी कलेक्टरों को आवश्यक निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
मंत्री दयालदास बघेल ने बताया कि भारत सरकार के खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग द्वारा जारी 6 मई एवं 9 मई के निर्देश के अनुसार जून से अगस्त तक तीन माह का चावल का वितरण किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ एवं देश के अन्य राज्यों की मांग के आधार पर भारत सरकार ने इसे 31 जुलाई तक बढ़ा दिया है। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा भी तीन माह के चावल वितरण की समय-सीमा 31 जुलाई तक बढ़ाए जाने के संबंध में सभी कलेक्टर को पत्र जारी कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि राज्य में 2 जुलाई 2025 तक कुल 81.03 लाख राशनकार्डधारी परिवारों में से 70.04 लाख (86 प्रतिशत) राशनकार्डधारियों द्वारा चावल का उठाव किया जा चुका है। प्रदेश के 13 जिलों बालोद, बलौदाबाजार, धमतरी, बेमेतरा, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, कांकेर, खैरागढ़, कोरिया, मुंगेली, रायगढ़, रायपुर, राजनांदगांव तथा सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 90 प्रतिशत से अधिक राशनकार्डधारियों द्वारा राशन सामग्री का उठाव किया जा चुका है।