खोखरा के अनुभव तिवारी को "खरौद कवि सम्मेलन" में मिला सम्मान, दमदार कविताओं ने बटोरीं सराहनाएं

जांजगीर-चांपा से राजेश राठौर की रिपोर्ट
खरौद। साहित्यिक चेतना और युवा प्रतिभाओं को मंच देने वाला "खरौद कवि सम्मेलन" सोमवार को खरौद में भव्य रूप से संपन्न हुआ। इस अवसर पर खोखरा गांव के उभरते हुए युवा कवि अनुभव तिवारी को उनकी सशक्त और सामाजिक सरोकारों से जुड़ी कविताओं के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में दूधाधारी मठ रायपुर के महंत रामसुंदर दास, वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार साहू, संतोष गुप्ता, सुबोध शुक्ला, रामलाल यादव, अरुण तिवारी और ओम प्रकाश शर्मा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
उक्त काव्य आयोजन में मीर अली मीर और बंशीधर मिश्रा शरद यादव हास्य कवि की उपस्थिति ने भी समारोह को गरिमामय बनाया। अनुभव तिवारी की कविताओं ने श्रोताओं को भावनात्मक रूप से जोड़ा और जमकर तालियाँ बटोरीं।