अफरीदी ने उठाया सेना पर सवाल तो धवन ने दिया करारा जवाब, कहा - 'कितना नीचे गिरोगे'

अफरीदी ने उठाया सेना पर सवाल तो धवन ने दिया करारा जवाब, कहा - 'कितना नीचे गिरोगे'

नई दिल्ली। पूर्व भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन ने शाहिद अफरीदी पर निशाना साधा है। धवन ने अफरीदी के उस बयान की निंदा की है जिसमें पाकिस्तानी क्रिकेटर ने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के लिए भारतीय सेना को जिम्मेदार ठहराया था। धवन ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा, "हमने आपको कारगिल में भी हराया था। आप पहले ही इतना नीचे गिर चुके हैं। आप और कितना नीचे गिरेंगे? बेकार की टिप्पणियां करने के बजाय, बेहतर होगा कि आप अपने दिमाग का इस्तेमाल अपने देश की प्रगति के लिए करें अफरीदी. हमें अपनी भारतीय सेना पर बेहद गर्व है। भारत माता की जय! जय हिंद!"