छत्तीसगढ़: शीतलहर की चपेट में प्रदेश, मैनपाट में पारा 1 डिग्री पहुंचा; रायपुर समेत कई जिलों में अलर्ट
रायपुर। छत्तीसगढ़ में उत्तर से आ रही बर्फीली हवाओं के चलते ठंड का प्रकोप चरम पर है और पूरा प्रदेश कड़ाके की सर्दी की चपेट में आ गया है। मौसम विभाग ने राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में शीतलहर (Cold Wave) चलने और घना कोहरा छाए रहने की चेतावनी जारी की है। हालात यह हैं कि राज्य के प्रमुख पर्यटन स्थल मैनपाट में न्यूनतम तापमान गिरकर 1 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जिससे वहां ओस की बूंदें जमने लगी हैं, वहीं अंबिकापुर और पेंड्रा-मरवाही जैसे इलाकों में भी तापमान 5 डिग्री के आसपास बना हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक, आज रायपुर, कवर्धा, दुर्ग, बिलासपुर और सरगुजा संभाग के कई हिस्सों में शीतलहर का असर देखने को मिलेगा। गिरते तापमान के कारण उत्तर छत्तीसगढ़ में फसलों पर पाला (Frost) पड़ने का खतरा भी बढ़ गया है, जिसे देखते हुए किसानों को सिंचाई करने और आम लोगों को कोहरे के दौरान वाहन सावधानी से चलाने की सलाह दी गई है।

admin 










