हर घर तिरंगा अभियान : नगर पंचायत नगरी में निकली तिरंगा यात्रा

हर घर तिरंगा अभियान : नगर पंचायत नगरी में निकली तिरंगा यात्रा

नगरी से संवाददाता राजू पटेल की रिपोर्ट

नगरी। आजादी का अमृत मिशन महोत्सव के तहत हर घर में तिरंगा फहराने लोगों को प्रेरित करने दिनांक 10.08.2024 को नगर पंचायत नगरी द्वारा तिरंगा यात्रा रैली का आयोजन किया गया। इसमें नगर के लोग भी शामिल हुए। उल्लेखनीय है कि पूरे छत्तीसगढ़ में 9 तारीख से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान चलाकर वह रैली निकालकर लोगों को अपने घरों पर तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित  करने के लिए नगर पंचायत नगरी में रैली का आयोजन किया गया जो नगर पंचायत नगरी से होते हुए बजरंग चौक से नाहटा चौक, गौरव पथ रोड, आत्मानंद स्कूल, सिहावा रोड, राजाबाड़ा से होते हुए वार्ड का 11, बस स्टैण्ड तक पहुंची। नगर पंचायत के अधिकारी कर्मचारियों  ने तिरंगा यात्रा में शामिल होने व सभी लोगों को ध्वज फहराने और तिरंगा के साथ सेल्फी लेने व हर घर तिरंगा वेबसाइट पर फोटो अपलोड करने की अपील की तिरंगा यात्रा रैली में नगर पंचायत नगरी के प्रभारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी  अशोक बौहान,  छनक लाल ऊईके उपअभियंता,  दुर्गेश कुमार साहू स्वच्छता निरीक्षक,  राजेन्द्र कुमार साहू राजस्व प्रभारी. पूर्व पार्षद बलजीत छाबड़ा,संतोष नेताम, दीपक साहु  हरीश सोम,  दुर्गेश साहू,  खिलेश्वर साहू,  योगेश निषाद,  अजय साहू एवं स्वच्छता दीदी उपस्थित हुए ।