गणेश चतुर्थी के दिन दो गुटों में खूनी संघर्ष में तीन मौत, एक गंभीर रूप से घायल,क्या ऐसी बात हुई की तीन की मौत
भिलाई से जॉन बी प्रसाद की रिपोर्ट
भिलाई। दुर्ग जिले में गणेश चतुर्थी से एकदिन पहले दो गुटों विवाद हुई और गणेश चतुर्थी के रात 8 बजे दो गुटों के आपसी विवाद में तीन लोगों की जान चली गई। मारपीट इतना भीषण था कि इस मारपीट में जिसके हाथ में जो लगा वह उससे ही एक दुसरे को पीटने लगा। घटना स्थल पर पड़े लकड़ी, डंडे, पत्थर, टूटी हुई कुर्सियों से अंदाजा लगाया जा सकता हैं कि दो गुटों में जमकर मारपीट हुई है। इस घटना के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। जिसके बाद दुर्ग एसपी ने अतिरिक्त बल लगाकर ग्राम नन्दनी खुंदनी को छावनी में तब्दील कर दिया गया। ग्रामीणों ने थाना पहुंचकर पुलिस के समय पर न पहुंचने के लिए आक्रोश भी जताया।
जिले के नंदिनी थाना क्षेत्र के ग्राम नंदिनी खुन्दिनी में 6 सितम्बर को रात 8 बजे पुराना शीतला मन्दिर गणेश समिति के डीजे में धन्नु यादव, करन यादव, वासु यादव, राजेश यादव और इनके अन्य साथी नाच रहे थे। जिसे लेकर शीतला पारा समिति ने आपत्ति जताई इस बीच धन्नू और आकाश पटेल में आपस में विवाद शुरू हो गया था।
लेकिन गांव वालों की बात को दरकिनार कर शनिवार गणेश चतुर्थी के शाम लगभग आठ बजे वासु यादव ने आकाश पटेल को फोन किया, अगर तुझमें दम है तो कि शीतला मंदिर के पास आ जाना। धन्नू की धमकी सुनकर आकाश वहां पहुंच गया। यहां पर आकाश के पहुँचते ही धन्नु यादव ने मार पीट शुरू कर दी और आकाश पर चाकू से हमला कर दिया। उसके साथ करन यादव, वासु यादव, राजेश यादव भी आकाश को मारने लगे। यादव पारा के बदमाशों द्वारा आकाश को मारते हुए देख के आकाश के साथ गांव के अन्य 8 से 10 लड़के और आ गए और मिलकर धन्नु, करन, वासु, और राजेश यादव को लाठी-डंडे, हाथ मुक्के आदि से बुरी तरह पिटाई कर दी। जिसके चोट से करन यादव, वासु यादव, राजेश यादव की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाते वक्त मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने इस मारपीट में शामिल आठ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। वहीं गम्भीर रूप से घायल आकाश पटेल को इलाज के लिए हॉस्पिटलाइज़ किया गया है।