पहलगाम आतंकी हमले का मास्टरमाइंड निकला "पाक कमांडर"
The mastermind of the Pahalgam terror attack was Pak Commander

भारतीय सेना ने दिया करारा जवाब
नई दिल्ली (एजेंसी)। पहलगाम आतंकी हमले पर सुरक्षा एजेंसियों की जांच में मंगलवार (29) को बड़ा खुलासा हुआ है। एजेंसी ने हमले के मुख्य आतंकवादी की पहचान कर ली है। पाकिस्तान का पूर्व स्स्त्र कमांडर हाशिम मूसा 26 लोगों की हत्या का मास्टर माइंड है। मूसा लश्कर-ए-तैयबा के लिए काम कर रहा है।
रक्षा सूत्रों के मुताबिक लश्कर ने सुरक्षा बलों और गैर-कश्मीरियों पर हमलों को अंजाम देने के लिए हाशिम मूसा को जम्मू-कश्मीर भेजा था। अक्टूबर 2024 में मूसा ने गांदरबल के गगनगीर में हमले को अंजाम दिया था। हमले में कई मजदूर और एक स्थानीय डॉक्टर की जान गई थी। मूसा ने बारामूला अटैक भी कराया था। इस हमले में दो आर्मी जवानों और दो पोर्टर्स की जान गई थी। हाशिम मूसा को जम्मू और कश्मीर भेजे जाने से पहले पाकिस्तान के स्पेश सर्विस ग्रुप ने विशेष रूप से प्रशिक्षित किया था। जांचकर्ताओं का कहना है कि मूसा को भारतीय और विदेशी पर्यटकों के साथ-साथ सुरक्षा कर्मियों सहित गैर-स्थानीय नागरिकों को निशाना बनाने का काम सौंपा गया था।
एलओसी पर फिर धांय-धांय पाक ने फिर तोड़ा सीजफायर
पहलगाम में मंगलवार (22 अप्रैल ) को आतंकी हमला हुआ। आज मंगलवार (29 अप्रैल ) को आठवां दिन है। हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच टेंशन लगातार बढ़ रही है। पाकिस्तान लगातार गोलीबारी कर रहा है। पाकिस्तान ने सोमवार (28 अप्रैल) की रात फिर सीजफायर तोड़ा। लगातार पांचवें दिन लाइन ऑफ कंट्रोल पर गोलीबारी की। पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामुला और अखनूर सेक्टर धांय-धांय गोलियां चलाईं। भारतीय सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की है। हालांकि किसी के जान-माल को नुकसान नहीं हुआ। पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही पाकिस्तान दहशत में है। भारत की सख्त कार्रवाइयों से छटपटा रहे पाकिस्तान की बौखलाहट बढ़ती ही जा रही है। हमले के बाद से पाकिस्तान लगातार फायरिंग कर रहा है। 24 और 25 की रात को एलओसी पर गोलीबारी की। 26 के बाद अब रविवार 27 अप्रैल की रात को पाकिस्तानी सेना ने तुतमारी गली और रामपुर सेक्टर के सामने नियंत्रण रेखा के पार बिना उकसावे के गोलीबारी की। 28 की रात फिर कुपवाड़ा, बारामुला और अखनूर सेक्टर में फायरिंग की है। भारतीय सेना भी पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे रही है।
कांग्रेस ने की संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े और राहुल गांधी ने मंगलवार (29 अप्रैल) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। राहुल और मल्लिकार्जुन ने प्रधानमंत्री मोदी से पहलगाम आतंकी हमले पर चर्चा के लिए संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है। खडग़े ने कहा कि पहलगाम आतंकवादी हमले से उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिए सामूहिक इच्छाशक्ति का प्रदर्शन करने के लिए संसद के दोनों सदनों का विशेष सत्र यथाशीघ्र बुलाया जाए।