अकेली महिला यात्री को यात्रा के समय जागरूक करने किया गया नुक्कड़ नाटक "मेरी सहेली"

रेलवे सुरक्षा बल रायपुर मंडल के ने "ऑपरेशन महिला सुरक्षा" के मद्देनज़र किया जागरूक
रायपुर। रेलवे सुरक्षा बल, रायपुर मंडल के बल सदस्यों द्वारा ऑपरेशन महिला सुरक्षा के मद्देनजर रेलवे स्टेशन रायपुर प्लेटफार्म नंबर 1 में मैन गेट के पास नुक्कड़ नाटक मेरी सहेली प्रस्तुत किया गया।
यह आयोजन रेलवे बोर्ड नई दिल्ली के निर्देशों का अनुपालन करते हुए आज किया गया। महानिरीक्षक/रेलवे सुरक्षा बल/बिलासपुर एवं वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल रायपुर के मार्गदर्शन पर आयोजन हुआ।
नाटक के माध्यम से बल सदस्य द्वारा अकेली महिला यात्री सफर के दौरान यदि किसी अवांछिनी तत्व/ यात्री के द्वारा किसी प्रकार की छेड़छाड़ व परेशान करते हैं तथा उनकी सुरक्षा में संकट होने पर किस तरह रेल मदद टोल फ्री नंबर 139 के माध्यम से मदद ले सकती है और सफर के दौरान महिला यात्री की मदद के लिए रेलवे सुरक्षा बल द्वारा किस प्रकार सहायता प्रदान किया जाता है, इस के बारे में जागरूक किया गया हैं।उन्हें यह भी आश्वत किया गया है कि रेलवे प्रशासन एवं रेलवे सुरक्षा बल उनकी सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर है।