विधायक चैतराम अटामी पहुंचे बारसूर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण

दंतेवाड़ा से राजू शर्मा की रिपोर्ट
दंतेवाड़ा। वरिष्ठ भाजपा नेता व क्षेत्रीय विधायक दंतेवाड़ा चैतराम अटामी क्षेत्र भ्रमण के दौरान बारसूर पहुंचे। भाजपा पदाधिकारी,जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ताओ ने विधायक चैतराम अटामी का आत्मीय स्वागत किया | विधायक चैतराम अटामी ग्रामीणजनों से रूबरू हुए। ग्रामीणों ने विधायक चैतराम अटामी को क्षेत्र की समस्याएं एवं विकास कार्यो के बारे में अवगत करवाया जिसे गम्भीरता से लेते हुए विधायक चैतराम अटामी ने समस्याओं के जल्द निराकरण की बात कही एवं निर्माणाधीन विकास कार्यों को जल्द पूर्ण करने कहा।
विधायक चैतराम अटामी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बारसूर का निरिक्षण किया बीएमओ, स्टाफ़ एवं मरीजों से मुलाकात कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
विधायक चैतराम अटामी ने बारसूर के नविन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ब्लाॉक गीदम जिला दंतेवाड़ा निर्माण एजेंसी सीजीएमएससी लिमिटेड को जल्द से जल्द चालू करने निर्देशित किया।