भीषण गर्मी के बीच बारिश का अलर्ट अगले पांच दिनों तक आंधी-तूफान के साथ बारिश

रायपुर (चैनल इंडिया)। प्रदेश में इन दिनों भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। ऐसे में लोगों को बारिश का इंतजार है। इन सब के बीच रायपुर मौसम विभाग ने प्रदेश के नौ जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट की चेतावनी जारी की है। अगले 24 घंटे के दौरान धमतरी, गरियाबंद, कांकेर, नारायणपुर, कोंडागांव, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर और सुकमा में अंधड़ और गरज-चमक के साथ जोरदार बारिश हो सकती है। साथ ही कुछ हिस्सों में बिजली भी गिरने की संभावना है।
मंगलवार को कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। राजधानी रायपुर के भी कुछ हिस्सों में भी खंड वर्षा हुई। हल्की बारिश के बाद थोड़ी देर के लिए मौसम सुहाना हुआ था। फिर रात होने पर उमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान होना पड़ा। वहीं, रायपुर, दुर्ग, बलौदाबाजार, महासमुंद, बेमेतरा, बालोद, राजनांदगांव, कबीरधाम, खैरागढ़, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चैकी के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में तेज आंधी-गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है।
रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले पांच दिनों तक दक्षिणी छत्तीसगढ़ में आंधी-बारिश और गर्जन के साथ मध्यम वर्षा होने की संभावना जताई है। उत्तर तथा मध्य छात्तीसगढ़ में अगले दो दिनों तक अधिकतम तापमान में 1-3 डिग्री सेल्सीयस की वृद्धि होने, तत्पश्चात कोई विषेश परिवर्तन नहीं होने की संभावना है। मध्य छत्तीसगढ़ में अगले पांच दिनों तक अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होने की संभावना है।