पाक ने की फिर नापाक करतूत, जम्मू से राजस्थान तक 26 इलाकों में ड्रोन अटैक नाकाम

नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर में मची तबाही और आतंकियों के मारे जाने के बाद पाकिस्तान बौखला कर हदे पार कर रहा है। लगातार भारत मे ड्रोन अटैक की कोशिश कर रहा है जिसे भारतीय सेना नाकाम कर मुंह तोड़ जवाब दे रही है। शुक्रवार रात भी भारतीय सेना ने 26 जगहों पर ड्रोन देखे जिन्हें लगातार ध्वस्त किया गया।
बताया जा रहा है कि बारामूला, श्रीनगर , अवंतीपोरा, नगरोटा, जम्मू, फिरोजपुर, पठानकोट, फाजिल्का, लालगढ़ जट्टा, जैसलमेर, बाड़मेर, भुज, कुआरबेट और लखी नाला में ड्रोन देखे गए हैं।
फिरोजपुर में एक हथियारबंद ड्रोन ने एक सिविल एरिया को निशाना बनाया, जिससे एक परिवार के लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत मेडिकल हेल्प दी गई है और सुरक्षा बलों ने इलाके को सैनिटाइज कर दिया।