अब ChatGPT से कर सकेंगे शॉपिंग, OpenAI के नए अपडेट मिलेगा यह ऑप्शन
Now you can shop with ChatGPT

नई दिल्ली। OpenAI की तरफ से एक बड़ा ऐलान किया है, जिसमें बताया है कि अब यूजर्स को ChatGPT के अंदर ही शॉपिंग एक्सपीरियंस करने को मिलेगा। इसकी मदद से यूजर्स ChatGPT के माध्यम से वेब पर शॉपिंग से संबंधित सर्चिंग कर सकेंगे। यह ठीक Google Search के जैसा होगा। OpenAI ने X प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट किया और बताया कि ये बताते हुए खुशी हो रही है कि ChatGPT Search में कुछ इंप्रूवमेंट किए गए हैं। आज से बेहतर शॉपिंग एक्सपीरियंस भी देखने को मिलेगा। यह फीचर ChatGPT के डिफॉल्ट 4-o मॉडल पर नजर आएगा।