विचार संगोष्ठी का हुआ आयोजन

नगरी से राजू पटेल की रिपोर्ट
नगरी। भाजपा मंडल नगरी के द्वारा शिवकामिनी देवी अहिल्याबाई होलकर जी के 300वीं जन्म जयंती के अवसर पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में सम्माननीय पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष नेहरू निषाद जी एवं सहवक्ता के रूप मेंअविनाश दुबे जी भाजपा जिला महामंत्री पूर्व विधायक श्रवण मरकाम जी पूर्व मंडल अध्यक्ष मोहन नाहटा जी जनपद सभापति राजेश नाथ गोसाई प्रेमलता नागवंशी पूर्व जनपद अध्यक्ष दिनेश्वरी नेताम वरिष्ठ भाजपाई R.L देव जी के उपस्थित मे कार्यक्रम संपन्न हुआ।इस अवसर पर मंडल एवं बूथ स्तर के समस्त पदाधिकारीगण एवं जनप्रतिनिधीगण उपस्थित रहे, उक्त जानकारी मंडल अध्यक्ष नगरी बलजीत छाबड़ा ने दिया।