खान सर ने युद्ध के दौरान चुपके से कर ली "शादी", क्लास में बच्चों के सामने किया खुलासा

नई दिल्ली। बिहार के खान सर देश भर में छात्रों के बीच बेहद लोकप्रिय हैं। पढ़ाते वक्त उनका रोचक अंदाज सहज ही छात्रों में पढ़ाई के प्रति रूचि जगा देता है। हालांकि खान सर के एक खुलासे ने हर किसी को चौंका दिया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें खान सर क्लास के दौरान अपनी शादी होने की बात करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में खान सर कहते हैं कि इस युद्ध के दौरान हमने शादी कर ली है। अब आप लोगों के लिए हम भोज की व्यवस्था कर रहे हैं।