सांकरा में जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सार्वा ने किया विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन

नगरी से राजू पटेल की रिपोर्ट
नगरी। नगरी विकास खंड के ग्राम पंचायत सांकरा में आज मंगलवार को जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सार्वा ने सीसी रोड़ मेन रोड़ से हाईस्कूल, निर्मला घाट सांकरा बांध मे, नाली निर्माण कार्य महादेव पारा,व छिंदपारा में होना है जिनका विधिवत पूजा अर्चना कर जिला पंचायत अध्यक्ष धमतरी अरूण सार्वा ने भूमिपूजन किया इस मौके पर जनपद सदस्य राजेश गोसाईं, सरपंच ग्राम पंचायत सांकरा नागेन्द्र बोरझा, पूर्व जनपद सदस्य सुलोचना साहू, ग्राम व्यवस्था समिति अध्यक्ष गिरवर भंडारी, उपाध्यक्ष पवन साहू, कोषाध्यक्ष छगन लाल साहू,साधू राम साहू, सहित ग्राम पंचायत सांकरा समस्त पंचगण उपस्थित थे।