'भेड़िया 2' से पहले वरुण धवन के हाथ लगी दिनेश विजान की फिल्म, इस हॉरर फिल्म में धमाल मचाएंगे एक्टर

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन के पास इस वक्त प्रोजेक्ट्स की भरमार है। इस बीच खबर है कि अब वे फिल्ममेकर दिनेश विजान के साथ एक नई फिल्म करने जा रहे हैं।
वरुण धवन दिनेश विजान की माइथोलॉजिकल हॉरर फिल्म में नजर आने वाले हैं। ये फिल्म एक्टर की अपकमिंग फिल्म 'भेड़िया 2' से पहले रिलीज हो सकती है।
डायरेक्टर अमर कौशिक के डायरेक्शन में बन रही फिल्म 'भेड़िया 2' पर काम चल रहा है। इस फिल्म के रिलीज में किसी कारणों की वजह से देरी हो रही है।
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक वरुण धवन इस वक्त 'भेड़िया 2' की शूटिंग में बिजी हैं, लेकिन फिल्म में देरी की वजह से वो इस फिल्म से पहले हॉरर फिल्म में काम करने को लेकर प्लानिंग कर रहे हैं।
मेकर्स और वरुण धवन के बीच फिल्म को लेकर बात चल रही है। आगे ये भी पता चला है कि ये पहली फिल्म नहीं जिसके लिए एक्टर के साथ बातचीत हो रही है इससे पहले भी उनके साथ दूसरी फिल्मों के लिए बात की जा चुकी है।
खबरों की माने तो एक्टर और दिनेश विजान के दो फिल्मों के स्क्रिप्ट को लेकर चर्चा हो रही है। ये दोनों स्क्रिप्ट हॉरर से अलग बताई जा रही हैं।