17 मई से फिर शुरु होने जा रहा IPL

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते आईपीएल 2025 को 9 मई को हफ्तेभर के लिए रद्द करने का फैसला किया गया था। टूर्नामेंट के नए शेड्यूल को जानने के लिए फैंस बेताब थे, लेकिन अब बीसीसीआई ने इसका इंतजार खत्म कर दिया है। आईपीएल 2025 के नए शेड्यूल का ऐलान हो चुका है। सस्पेंड हुए आईपीएल का आगाज 17 मई से हो जाएगा. वहीं, टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबले में भी देरी देखने को मिली है। अब आईपीएल 2025 का फाइनल 25 मई को नहीं होगा। 17 मई से आईपीएल दोबारा शुरू हो जाएगा।