"भतीजे" के साथ चल रहा था अफेयर, पति के रोक-टोक करने पर पत्नी-भतीजे ने मिलकर कर दी हत्या

नई दिल्ली। कानपुर के एक गांव में पत्नी रीना ने अपने प्रेमी भतीजे सत्यम के साथ मिलकर अपने पति धीरेंद्र की पीट-पीटकर हत्या कर दी और इस जघन्य अपराध को छिपाने के लिए पड़ोसियों पर इल्जाम लगा दिया।
दरअसल धीरेंद्र के पड़ोसियों ने बताया- रीना (30) की शादी 2019 में धीरेंद्र पासवान से हुई थी। 1 साल बाद ही दोनों को एक बेटा हुआ था। शादी के बाद से रीना के घर में सिर्फ सास और पति ही रहते थे। उसके पड़ोस में ही बाकी रिश्तेदारों के भी घर हैं। इन लोगों का एक-दूसरे के यहां आना-जाना लगा रहता था।
रीना का शादी के 3 साल बाद पड़ोस में रहने वाले भतीजे सतीश और फिर अभिषेक से लव अफेयर हो गया। पूछताछ में सामने आया कि रीना ने एक-एक करके दोनों भतीजों से शारीरिक संबंध बनाए।
6 महीने पहले धीरेंद्र ने रीना और भतीजे सतीश को संबंध बनाते वक्त देख लिया था। इसके बाद उसने पत्नी से मोबाइल छीन लिया। उसे घर से बाहर आने-जाने से मना कर दिया था। पति की रोका-टोकी से परेशान रीना ने धीरेंद्र को रास्ते से हटाने की प्लानिंग की और उसे मौत के घाट उतार दिया।
घाटमपुर ACP रंजीत कुमार सिंह ने बताया- रीना और भतीजे सतीश को जेल भेजा जा चुका है। दूसरा भतीजा अभिषेक हत्या के मामले में सरकारी गवाह बन गया है। रीना के मोबाइल में कई आपत्तिजनक वीडियो मिले हैं। इससे उसकी प्रवृत्ति का पता चलता है।