भगोड़े नीरव मोदी को फिर झटका, ब्रिटेन की अदालत ने फिर खारिज की जमानत की याचिका

Fugitive Nirav Modi

भगोड़े नीरव मोदी को फिर झटका, ब्रिटेन की अदालत ने फिर खारिज की जमानत की याचिका

नई दिल्ली। भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी को फिर झटका लगा है. नीरव मोदी की 10वीं जमानत याचिका भी खारिज हो गई। लंदन हाईकोर्ट के जज ने कहा कि ब्रिटेन की अदालतों ने दो बार यह निष्कर्ष निकाला है कि नीरव मोदी के खिलाफ प्रथम दृष्टया मामला बनता है। जस्टिस माइकल फोर्डम ने रॉयल कोर्ट्स ऑफ जस्टिस में यह कहते हुए जमानत याचिका खारिज कर दी कि नीरव मोदी के फरार होने का खतरा बहुत ज्यादा है।

जस्टिस फोर्डम ने 15 मई को नीरव मोदी की जमानत याचिका खारिज करते हुए कहा, ‘और मैं दोहराता हूं कि बहुत सावधानी से जांचने-परखने के बाद ब्रिटेन की अदालतों ने दो बार यह निष्कर्ष निकाला है कि नीरव मोदी के खिलाफ प्रथम दृष्टया मामला बनता है।’ नीरव मोदी की उम्र 54 साल है। वह भगोड़ा हीरा कारोबारी है। भारत का वह मोस्टवांटेड है। भारत सरकरा उसके प्रत्यर्पण में जुटी है। नीरव मोदी ने ब्रिटेन की अदालत की ओर से भारत प्रत्यर्पण की अनुमति दिए जाने के बाद जमानत याचिका दायर की थी। हाई कोर्ट के समक्ष भारतीय एजेंसियों ने उसकी जमानत याचिका का विरोध किया था। 2019 में ब्रिटेन में हिरासत में लिए जाने के बाद से यह नीरव मोदी की 10वीं जमानत याचिका थी।