ट्रंप बना रहे "गोल्डन डोम" की योजना, इजराइल की ही तरह तैयार कर रहे डिफेन्स सिस्टम

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने देश को घातक हमलों से बचाने के लिए गोल्डन डोम मिसाइल शील्ड सिस्टम की योजना का अनावरण किया है। उनका कहना है कि यह डिफेंस सिस्टम तकरीबन 3 सालों में एक्टिव हो सकता है। इस योजना के लिए ट्रंप ने शुरुआत में 25 बिलियन डॉलर की धनराशि की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इसकी कुल लागत 175 बिलियन डॉलर हो सकती है।
ट्रंप ने गोल्डन डोम को लेकर कहा कि यह एक बार में पूरी तरह से बन जाने के बाद मिसाइलों को रोकने में सक्षम होगा। भले ही वे दुनिया के दूसरे हिस्सों से या अंतरिक्ष से लॉन्च की गई हों। उन्होंने कहा,' यह हमारे देश की सफलता और यहां तक कि अस्तित्व के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।' ट्रंप ने कहा कि अमेरिकी अंतरिक्ष बल के जनरल माइकल गुएटलीन इस प्रयास का नेतृत्व करेंगे। वहीं कनाडा ने इसका हिस्सा बनने में रुचि जाहिर की है।