नगरी निवासी अतुल गोलछा का प्रथम नगर आगमन पर हुआ भव्य स्वागत, जिलाध्यक्ष प्रकाश बैस ने दी बधाई

नगरी निवासी अतुल गोलछा का प्रथम नगर आगमन पर हुआ भव्य स्वागत, जिलाध्यक्ष प्रकाश बैस ने दी बधाई

नगरी से राजू पटेल की रिपोर्ट

नगरी। नगरी निवासी अतुल गोलछा पिता स्व. जसराज गोलछा के डीएफओ पद पर चयनित होने पर प्रथम नगरी आगमन आज दिनांक 26मई 2025 को समय प्रातः 08 बजे हुआ, जिसमें जैन मंदिर परिसर से मंदिर दर्शन पश्चात  भव्य जुलूस के रूप में निवास स्थान होते हुएओसवाल भवन नगरी में स्वागत रैली का एवं ओसवाल भवन नगरी में स्वागत भाषण का कार्यक्रम रखा गया।

जिसमें बधाई देने पहुंचे भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष प्रकाश बैस, पूर्व भाजपा जिला महामंत्री,नगर पंचायत अध्यक्ष नागेन्द्र शुक्ला,नगर पंचायत अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा, सहित पार्षदगण पहुंचे थे रैली में अजय नाहटा पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष नगरी,मोहन नाहटा पूर्व मंडल अध्यक्ष सहित समाज के सभी पदाधिकारी, सभी सामाजिकजन,व  परिजन,रैली में शामिल रहे।