राजधानी के रक्षित निरीक्षक वैभव मिश्रा ने साधा सोने पर निशाना

राजधानी के रक्षित निरीक्षक वैभव मिश्रा ने साधा सोने पर निशाना

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश राइफ़ल एसोसिएशन द्वारा आयोजित 23वी शूटिंग प्रतिस्पर्धा में रायपुर रक्षित निरीक्षक वैभव मिश्रा ने पिस्टल की तीन प्रतिस्पर्धा में भाग लेकर तीनों में ही स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया है। 

S-31 - 25M CENTRE FIRE PISTOL (NR) CHAMPIONSHIP MEN INDIVIDUAL-Gold medal ???? 

S-52 - 10M PISTOL (NR) CHAMPIONSHIP MEN INDIVIDUAL-Gold medal ???? 

S-40 - 25M STANDARD PISTOL (NR) CHAMPIONSHIP MEN INDIVIDUAL-Gold medal ???? 

रायपुर रक्षित निरीक्षक वैभव मिश्रा ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेकर जीवी मावलंकर प्रतियोगिता के लिए क्वालीफ़ाई कर लिया है। वर्तमान में रक्षित निरीक्षक रायपुर नेशनल राइफ़ल एसोसिएशन द्वारा आयोजित शूटिंग प्रतियोगिता में शामिल होने गोवा भी जा रहे हैं। रक्षित निरीक्षक वैभव मिश्रा छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के बाद से अभी तक कोई भी पुलिस अधिकारी ने निर्धारित अंक प्राप्त नहीं किया था। रक्षित निरीक्षक रायपुर पुलिस के पहले अधिकारी है, जिन्होंने जीवी मावलंकर प्रतियोगिता के लिए निर्धारित अंक राज्य स्तरीय शूटिंग में प्राप्त किया है। छत्तीसगढ़ पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है।