सोमवार को घटी ‘स्काई फोर्स’ की कमाई, फिर भी 100 करोड़ आकड़ा जल्द हो जायेगा पार, जानें-कलेक्शन

सोमवार को घटी ‘स्काई फोर्स’ की कमाई, फिर भी 100 करोड़ आकड़ा जल्द हो जायेगा पार, जानें-कलेक्शन

नई दिल्ली। अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की देशभक्ति से लबरेज फिल्म ‘स्काई फोर्स’ सिनेमाघरों में 24 जनवरी को रिलीज हुई थी। इस फिल्म को दर्शको से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इसकी शुरुआत काफी अच्छी रही और फिर ‘स्काई फोर्स’ ने दूसरे दिन भी अच्छा बिजनेस किया। वहीं रिलीज के तीसरे दिन फिल्म को गणतंत्र दिवस की छुट्टी का फायदा मिला और इसकी कमाई में उछाल देखा गया। चलिए यहां जानते हैं ‘स्काई फोर्स’ ने रिलीज के चौथे दिन यानी पहले मंडे को कितना कलेक्शन किया है?

‘स्काई फोर्स’ ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। दमदार शुरुआत के बाद इस फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड पर बॉक्स ऑफिस पर काफी ऊंची उड़ान भरी और इसी के साथ फिल्म की अच्छी खासी कमाई भी हो गई है। गौरतलब है कि अक्षय कुमार के डूबते करियर के लिए ‘स्काई फोर्स’ बड़ी सहारा बनी है। एक्टर की इस फिल्म ने रिलीज के महज चार दिनों में उनकी पिछली कई फ्लॉप फिल्मों के लाफटाइम कलेक्शन कर पार कर लिया है।

इस बीच ‘स्काई फोर्स’ की अब तक की कमाई की बात करें तो मेकर्स द्वारा शेयर किए गए ऑफिशियल आंकड़ों के मुताबिक ‘स्काई फोर्स’ ने रिलीज के पहले दिन भारत में 15.30 करोड़ की कमाई की थी। दूसरे दिन फिल्म ने 26.30 करोड़ का कलेक्शन किया। वहीं तीसरे दिन ‘स्काई फोर्स’ ने रिपब्लिक डे के मौके पर 31.60 करोड़ का कारोबार किया। इसी के साथ मेकर्स के मुताबिक ‘स्काई फोर्स’ ने तीन दिन में इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 73.20 करोड़ की कमाई कर ली है। भारत में इसका ग्रॉस कलेक्शन 86.40 करोड़ रुपये है। वहीं सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘स्काई फोर्स’ ने रिलीज के चौथे दिन यानी पहले मंडे को भारत में 6.25 करोड़ की कमाई की है। ये शुरुआती आंकड़े हैं इनमें ऑफिशियल डाटा आने के बाद बदलाव हो सकता है। इसी के साथ ‘स्काई फोर्स’ की 4 दिनों की कुल कमाई अब 79.45 करोड़ रुपये हो गई है।

‘स्काई फोर्स’ की कमाई में मंडे को बेशक गिरावट दर्ज की गई है लेकिन फिर भी इसने अच्छा कलेक्शन किया है। रिलीज के चार दिनों में ‘स्काई फोर्स’ की कुल कमाई अब लगभग 80 करोड़ रुपये हो चुकी है। 100 करोड़ के क्लब में एंट्री करने के लिए स्काई फोर्स को 20 करोड़ की जरूरत है। उम्मीद है कि फिल्म दो से तीन दिन में शतक जड़ देगी। इस फिल्म का बजट 160 करोड़ बताया जा रहा है। फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस देखते हुए लग रहा है कि ये अपनी लागत वसूल कर लेगी। फिलहाल हर किसी की निगाहें बॉक्स ऑफिस पर टिकी हैं।