जांजगीर में कांग्रेस ने राशन दुकान चलाने वाला को दिया मौका

जांजगीर में कांग्रेस ने राशन दुकान चलाने वाला को दिया मौका

वार्ड नं 19 के कांग्रेस प्रत्याशी देवराज को मिला रहा भारी समर्थन
जांजगीर-चांपा से राजेश राठौर की रिपोर्ट 
जांजगीर-चाम्पा। भारतीय जनता पार्टी ने चाय वाले और गुपचुप वाले को चुनाव लड़ने वाले को मौका दिया तो वहीं जांजगीर-नैला नगर पालिका परिषद के वार्ड क्रमांक 19 डॉ राजेंद्र प्रसाद वार्ड से कांग्रेस ने पुरानी सिंचाई कॉलोनी के पास श्री राम प्रोविजन स्टोर के संचालक देवराज सिंह को चुनाव लड़ने के लिए मैदान में उतारा है, तो वहीं भारतीय जनता पार्टी से राकेश रूपवानी को मौका मिला है। वार्डवासियों का कहना है कि हम लोगों को व्यापार करने वाला व्यापारी नहीं बल्कि कार्य करने वाला प्रत्याशी चाहिए जो हमारे एक फोन करने पर तुरंत हमारे स्थान पर पहुंच जाए और सभी के सुख-दुःख में हमेशा खड़े रहे जो कांग्रेस प्रत्याशी देवराज सिंह में है। वार्डवासी के लोगों का कहना है कि देवराज सिंह सभी के सुख-दुःख में खड़ा हुआ नजर आया है, जिसका पुरानी सिंचाई कॉलोनी के पास एक छोटा सा राशन दुकान चलाता है।