गीदम के पीठासीन अधिकारियों तथा मतदान अधिकारियों को दिया गया प्रथम चरण का प्रशिक्षण
त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025
दंतेवाड़ा से राजू शर्मा की रिपोर्ट
दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 के तहत गीदम के पीठासीन अधिकारियों तथा मतदान अधिकारियों को प्रथम चरण का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी क्रम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मयंक चतुर्वेदी के निर्देशानुसार आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल दंतेवाड़ा में आयोजित प्रशिक्षण के दौरान मतदान दलों के पीठासीन अधिकारियों सहित मतदान अधिकारी-एक को मास्टर्स ट्रेनर्स द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया सम्बन्धी प्रशिक्षण के तहत जानकारी दी गई कि ग्रामीण निकाय निर्वाचनों में प्रत्येक मतदानों पर चार पदों के लिए मतदान होता है जिसमें अलग- अलग रंगों के समपत्रों से मतदान होता है यथा-सदस्य जिला पंचायत के लिए (गुलाबी), सदस्य जनपद पंचायत के लिए (पीला), सरपंच, ग्राम पंचायत के लिए (नीला), पंच ग्राम पंचायत के लिए (सफेद) रंग निर्धारित है।
एक मतदान दल में पीठासीन अधिकारी के अतिरिक्त चार मतदान अधिकारी होते है। ग्रामीण निकायों के लिए निर्वाचन मतपत्र और मतपेटी से होगा। ढेर सारे मतपत्रों की अलग अलग पहचान के लिए प्रत्येक दल को दो सुभेदक सील, उपलब्ध कराये जाएंगे इनमें से एक का उपयोग जनपद और जिला पंचायत सदस्यता के लिए अभ्यर्थियों के मतपत्रों पर लगाने के लिए होगी, और दूसरा सरपंच और पंच पदों के अभ्यर्थियों के मतपत्रों के लिए होगा। मतदान अधिकारी क्रं. -01 मतदाता सूची की चिन्हित प्रति का प्रभारी होगा। साथ ही केंद्र पर आने वाले मतदाताओं की पहचान सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदार होगा। इसमें यह सुनिश्चित किया जाएगा कि चाहे मतदान चार-चार पदों के लिए हो रहे हों, मतदाता सूची की चिन्हित प्रति प्रत्येक मतदान केन्द्र के लिए एक ही होगी। मतदान अधिकारी क्रं. 2 व 3 क्रमशः सरपंच एवं पंच पदों के अभ्यर्थियों के मतपत्रों और जनपद व जिला पंचायत सदस्य पद के अभ्यर्थियों के मतपत्रों के प्रभारी रहेगें। मतदान अधिकारी क्रं. 4 मतपेटी का प्रभारी होगा। पीठासीन अधिकारी पूरे दल का मुखिया होगा, पूरी मतदान व्यवस्था उसी के देख रेख में और नियंत्रण में होगी। इस प्रकार पूरा मतदान दल एक टीम की तरह कार्य करेगा। इस प्रशिक्षण में मास्टर्स ट्रेनर्स द्वारा सभी पीठासीन और मतदान अधिकारियों के शंकाओं का समाधान भी किया गया। इस दौरान मुख्य मास्टर ट्रेनर्स माधव राव रेड्डी एवं श्री आलोक सोनवाने सहित निर्वाचन दायित्व से जुड़े अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।