अब किराए पर मिलेंगे "महंगे स्मार्टफोन और टैबलेट", Samsung जल्द लॉन्च करेगा सब्सक्रिप्शन प्लान

नई दिल्ली। सैमसंग ने पिछले महीने साउथ कोरिया में AI सब्सक्रिप्शन क्लब नाम से एक सर्विस लॉन्च की थी। इस सर्विस के तहत कस्टमर्स सैमसंग के होम अप्लायंस को खरीदने के बजाय रेंट यानी किराए पर घर ला सकते हैं। इस सर्विस का विस्तार कंपनी स्मार्टफोन और टैबलेट मार्केट में भी कर रही है।
यानी आपको सैमसंग के स्मार्टफोन या टैबलेट को खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बल्कि आप ब्रांड के गैलेक्सी डिवाइसेस को सब्सक्राइब कर सकेंगे। कंपनी अगले महीने इस सर्विस को स्मार्टफोन्स और टैबलेट के लिए लॉन्च कर सकती है।
सैमसंग ने गैलेक्सी डिवाइसेस के लिए सब्सक्रिप्शन प्लान्स को रिवील नहीं किया है। ये सर्विस उन लोगों के लिए अच्छा विकल्प होगी, जो किसी डिवाइस को खरीदने से पहले उसका एक्सपीरियंस लेना चाहते हैं। यानी आप खरीदने से पहले कुछ दिन उस फोन या दूसरे डिवाइस को इस्तेमाल कर सकते हैं और फिर अपना फाइनल डिसीजन बना सकते हैं।
इसके साथ ही सैमसंग अपने कंपैनियन रोबोट Ballie को लेकर भी घोषणा की है। इस रोबोट को कंपनी ने 5 साल पहले शोकेस किया था। अब कंपनी ने बताया है कि ये डिवाइस पहले साउथ कोरिया में इंट्रोड्यूस किया जाएगा, फिर इसे अमेरिकी बाजार में भी पेश किया जाएगा।
सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के वायस चेयरमैन Han Jong-hee ने CES 2025 में कहा, 'हम अगले महीने की शुरुआत में गैलेक्सी स्मार्टफोन के लिए सब्सक्रिप्शन सर्विस को लॉन्च करेंगे। Ballie को पहले साउथ कोरिया में इंट्रोड्यूस किया जाएगा और फिर अमेरिका में। हम इसे सब्सक्रिप्शन प्लान के साथ कोरिया में सप्लाई करने की योजना में हैं।'
कंपनी इस सर्विस को कोरियन मार्केट के बाहर लॉन्च करेगा या नहीं इस बात की जानकारी नहीं है। बता दें कि कंपनी 22 जनवरी को अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने वाली है। कंपनी Samsung Galaxy S25 सीरीज को लॉन्च करेगी। इसमें Samsung Galaxy S25, S25 Plus और S25 Ultra होंगे।
इन स्मार्टफोन्स के बारे में फिलहाल ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। कंपनी Samsung Galaxy S25 Ultra में Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दे सकती है। इसके अलावा 200MP का कैमरा भी दिया जा सकता है। फोन में कई सारे AI फीचर्स भी मिलेंगे।