नेपाल में स्वस्तिका ने अंतरराष्ट्रीय योगा स्पर्धा में गोल्ड मैडल प्राप्त कर किया छत्तीसगढ़ का नाम रोशन
मलखंभ में भी नेशनल खेल चुकी है स्वस्तिका
जगदलपुर (चैनल इंडिया)। बस्तर क्षेत्र के किरंदुल की 14 वर्षीया छात्रा स्वस्तिका चतुर्वेदी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए नेपाल के पोखरा में इंडो नेपाल खेलों भारत यूथ गेम्स इंटरनेशनल सिरीज 2024 में योगा में गोल्ड मैडल अंडर-14 में प्राप्त कर छत्तीसगढ़ के साथ-साथ देश का नाम गौरवान्वित किया है। इसके पूर्व स्वस्तिका चतुर्वेदी हरियाणा में मलखंभ में नेशनल खेल चुकी हैं। टीम में नव्या बंसल, स्वस्तिका चतुर्वेदी, जान्हवी आहूजा, अनोखी जैन, यथार्थ, आदित्य शामिल थे। टीम के कोच गोपाल सिसोदिया एवं किरण मीणा थे।
छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र के किरंदुल निवासी स्वस्तिका चतुर्वेदी बचपन से ही खेल प्रेमी हैं और स्वस्तिका 2 वर्ष पूर्व पढ़ाई के लिये राजस्थान कोटा में पहुंची और वहां पढ़ाई के साथ-साथ हरदोल मलखंभ एकेडमी कोटा में ज्वाइनिंग कर मलखंभ एवं योगा से जुड़ गई। स्वस्तिका चतुर्वेदी कक्षा 9वीं की छात्रा हैं और विगत दिनों में अपनी टीम के साथ नेपाल के पोखरा में आयोजित इंडो नेपाल खेलों भारत यूथ गेम्स इंटरनेशनल सिरीज 2024 में अपनी टीम के साथ योगा में बेहतर प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल हासिल कर देश के साथ-साथ छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है। इस अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा में स्वस्तिका चतुर्वेदी के टीम में सात बच्चे शामिल थे और टीम के कोच गोपाल सिसोदिया एवं किरण मीणा ने टीम के लिए काफी मेहनत किए हैं,जिसकी सफलता उन्हें मिली है।
इसके पूर्व भी स्वस्तिका हरियाणा में मलखंभ में नेशनल खेल चुकी हैं। स्वस्तिका चतुर्वेदी खेल के साथ-साथ पढ़ाई में भी होनहार हैं। स्वस्तिका एनएमडीसी किरंदुल में सेवानिवृत जुनियर ऑफिसर सीएस चतुर्वेदी की पोती हैं। स्वस्तिका के पिता विनोद चतुर्वेदी एनएमडीसी किरंदुल में एजीएम के पद पर कार्यरत हैं, वहीं माता किरण चतुर्वेदी गृहणी है।