पटेल समाज और ग्रामीण क्षेत्र में धूमधाम से मनाएंगे शाकंभरी जयंती पर्व - राजा साहब लतखोर पटेल
नगरी से राजू पटेल की रिपोर्ट
नगरी। कोसरिया मरार पटेल समाज के नौ क्षेत्र के अध्यक्ष सहित राज प्रमुख के अध्यक्षता में ग्राम सिहावा के शाकंभरी मंदिर में बैठक आयोजित किया गया। बैठक में सर्व प्रथम कोसरिया मरार पटेल समाज की ईष्ट देवी मां शाकंभरी की छायाचित्र की पुजा अर्चना कर बैठक प्रारंभ किया गया। जनवरी 2052 में शाकंभरी जयंती पर्व को 13 जनवरी को पटेल समाज द्वारा हर क्षेत्र में धुमधाम से मनाने हेतु बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया।
मां शाकंभरी जयंती अपने अपने क्षेत्र में धुमधाम से मनाने को सभी 09 क्षेत्र के कोसरिया मरार पटेल समाज ग्रामीण गोविन्दपुर, गोविन्दपुर, मारागांव, बोराई, घुटकेल, फरसिया, नगरी, सांकरा, सिहावा सहित अन्य क्षेत्रों के अध्यक्षगणो को कहा गया।
बैठक में प्रमुख रूप से कोसरिया मरार पटेल समाज राजा लतखोर पटेल, खुटैत नारायण सिंह पटेल, सिहावा राज अध्यक्ष कन्हैयालाल कौशल, उपाध्यक्ष मोतीलाल पटेल, डामेश्वर पटेल, कुज लाल पटेल न्याय पंच, सचिव डिलेश्वर पटेल, कोषाध्यक्ष दिलीप पटेल, सिहावा राज युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष सियाशरण पटेल, सिहावा ग्रामीण अध्यक्ष लकेश पटेल, सांकरा अध्यक्ष प्रेमलाल पटेल, नगरी अध्यक्ष अगनू राम पटेल, युवराज पटेल, प्रभाकर पटेल, कमल पटेल, नरेंद्र पटेल, सहित बड़ी संख्या महिलाएं एवं समाजिक बंधु शामिल थे। उक्त जानकारी कोसरिया मरार पटेल समाज सिहावा राज मिडिया प्रभारी राजू पटेल ने दिया।