विधायक रोहित साहू ने ली सहकारी समिति के अध्यक्षों की बैठक
कहा किसानों के हित में कार्य करें सभी अध्यक्ष
गरियाबंद से विजय साहू की रिपोर्ट
गरियाबंद। राजिम विधानसभा अंतर्गत आने वाले सभी सहकारी समिति के नवमनोनीत प्राधिकृत अध्यक्षों की विधायक रोहित साहू ने परिचयात्मक बैठक ली। राजिम के स्थानीय सहकारी समिति कार्यालय के प्रांगण में यह बैठक ली गई। बैठक में प्रमुख रूप से विधायक रोहित साहू के साथ जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू, जिला भाजपा उपाध्यक्ष महेश यादव, भाजपा मंडल अध्यक्ष रिकेश साहू, पूर्व मंडल अध्यक्ष कमल सिन्हा आदि शामिल रहे। राजिम सहकारी समिति के प्राधिकृत अध्यक्ष जितेंद्र राजू सोनकर ने बैठक में स्वागत भाषण दिया। इस दौरान नवनियुक्त अध्यक्षों को नए दायित्व की बधाई देते हुए विधायक रोहित साहू ने कहा कि सभी नवनियुक्त अध्यक्ष किसानों के हित में तत्परता से कार्य करें। यह समिति हम सभी किसानों का है जिसे हम सभी को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी है, समिति को आगे बढ़ाने व सुचारु रूप से संचालन के लिए शासन ने आप सभी को जिम्मेदारी दी है जिसे पूरी तन्मयता से पूरी करें। जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू ने कहा कि किसानों को आगे बढ़ाने में सहकारिता का विशेष योगदान है। बिना सहकार के उन्नति का मार्ग प्रशस्त नहीं होगा। सहकारिता आंदोलन के फलस्वरूप आज हम इस मुकाम पर हैं जिसे सब मिलकर आगे बढ़ाना है। कार्यक्रम को महेश यादव, रिकेश साहू एवं कमल सिन्हा ने भी संबोधित कर सभी अध्यक्षों को बधाई दी। इस दौरान समिति के अध्यक्षों की महासमिति का गठन किया गया। जिसमें सभी प्राधिकृत अधिकारियों ने जितेंद्र सोनकर को महाअध्यक्ष,ईश्वर साहू,वेशनारायण ठाकुर, महासचिव जनक श्रीवास,सहसचिव बल्लार सिंग मरकाम साथ ही कोषाध्यक्ष ललित साहू एवं संरक्षक अमर सिंह,तिहाड़ सिंग, धनीराम साहू, छन्नू साहू भी नियुक्त किया गया। इस अवसर पर सभी नवनियुक्त अध्यक्ष उपस्थित थे।