नपा अध्यक्ष गफ्फू मेमन ने 108 कुण्डीय महायज्ञ की तैयारियों का लिया जायजा

नपा अध्यक्ष गफ्फू मेमन ने 108 कुण्डीय महायज्ञ की तैयारियों का लिया जायजा

हर संभव मदद का दिया आश्वासन
गरियाबंद से विजय साहू की रिपोर्ट 
गरियाबंद। नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फू मेमन ने जिला मुख्यालय गरियाबंद में 3 से 6 जनवरी तक गांधी मैदान में होने वाले 108 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ के तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने यज्ञ स्थल में बने यज्ञ कुंड, प्रवेश द्वार, मंच, बैठक व्यवस्था, पार्किंग स्थल आदि का निरीक्षण किया। इसके आलावा मंगल भवन, भोजन कक्ष, स्टॉल, श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए बनाई गई व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया।
नपा अध्यक्ष ने आयोजन समिति से भी चर्चा कर यज्ञ स्थल पर की जा रही व्यवस्थाओं की जानकारी ली। मेमन ने उन्हें नगर पालिका की ओर से हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। इसके साथ ही यज्ञ के दौरान सहयोग हेतु टीम गठित करने की भी जानकारी दी। मेमन ने कहा की नगर में बड़ा धार्मिक कार्यक्रम हो रहा है, हजारों की संख्या में श्रद्धालु इसमें सहभागी बनने ओर शामिल होने यहां पहुंचेगें।
उनके आवागमन से लेकर रुकने ठहरने और भोजन सहित सभी प्रबंधन बेहतर और सुगम हो इसका हम सभी को मिलकर प्रयास करना चाहिए। हमारा प्रयास रहेगा की यह पूरा कार्यक्रम शांतिपूर्ण संपन्न हो और किसी प्रकार की कोई समस्या किसी को भी ना हो। इसके लिए उन्होंने नगरवासियों से भी हर संभव सहयोग करने की अपील की।