स्वतंत्रता दिवस पर रोटरी क्लब ऑफ रायपुर एलिगेंस ने बच्चों का स्कूल से नाम कटने से बचाया

स्वतंत्रता दिवस पर रोटरी क्लब ऑफ रायपुर एलिगेंस ने बच्चों का स्कूल से नाम कटने से बचाया

सौ.कुसुम ताई दाबके स्कूल में  क्लब अध्यक्ष रॉट मनीषा अग्रवाल ने झंडा फहराया

रायपुर। आज 78वे स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर रोटरी क्लब ऑफ रायपुर एलिगेंस की ओर से तत्यापारा स्थित सौ.कुसुम ताई दाबके स्कूल में  क्लब अध्यक्ष रॉट मनीषा अग्रवाल ने झंडा फहराया ।
क्लब अध्यक्ष रॉट मनीषा अग्रवाल, मैजिक ऑफ काइनडनेस चेयर पर्सन सह क्लब सचिव रॉट श्वेता शर्मा एवं रश्मि मित्तल के द्वारा क्लब की ओर से 21000 रुपए की राशि "शिक्षा का दान" के तहत बच्चों के फीस के रूप में दी गई। यह राशि से उन बच्चों की मदद की गई,जिनका नाम स्कूल से काटने वाला था।

*प्लांटेशन ऑन व्हीलस* के तहत 100 बच्चों को पौधे दिए गए। साथ मैं बच्चों को खाने का पैकेट और पेन किताब भी क्लब द्वारा भेंट दी हुई।

रॉट भारत दगा के मार्गदर्शन एवं रॉट शेखर अमीन एवं रॉट प्रदीप गोविंद सितूत के सहयोग से कार्यक्रम सफल रहा। क्लब उनका सदा आभारी रहेगा।

इस आयोजन में क्लब की कुल 25 मेंबर्स शामिल थे,जिसमें रोटरी क्लब ऑफ रायपुर एलिगेंस की प्रेसिडेंट मनीषा अग्रवाल ,सेक्रेटरी श्वेता शर्मा कोषाध्यक्ष तनुश्री एवं अन्य लोग शामिल थे। अध्यक्ष रोटेरियन मनीषा अग्रवाल ने बताया कि क्लब  आगे भी ज़रूरतमंद  संस्था के लिए कार्य करेगा।