अध्यक्ष पद के लिए नगरपालिका सुकमा में 5 तो नगर पंचायत दोरनापाल में 3 अभ्यर्थियों ने की भरा नाम निर्देशन पत्र

अध्यक्ष पद के लिए नगरपालिका सुकमा में 5 तो नगर पंचायत दोरनापाल में 3 अभ्यर्थियों ने की भरा नाम निर्देशन पत्र

जगदलपुर से कृष्णा झा की रिपोर्ट 

सुकमा।छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सुकमा जिले के नगरीय निकायों में पार्षद और अध्यक्ष पद के लिए नाम निर्देशन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 28 जनवरी मंगलवार निर्धारित की गई थी। नगरीय निकाय में आम निर्वाचन के लिए उम्मीदवारों ने उत्साह के साथ निर्धारित प्रक्रिया के तहत अपना नामांकन प्रत्र दाखिल किया। 

अध्यक्ष पद के दावेदार

नगरपालिका सुकमा में अध्यक्ष पद के लिए 5 तो नगर पंचायत दोरनापाल में अध्यक्ष पद के लिए 3 उम्मीदवारों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया। उल्लेखनीय है नगर पालिका सुकमा में अध्यक्ष का पद अनुसूचित जनजाति (मुक्त) वर्ग के लिए आरक्षित है तो वहीं नगर पंचायत दोरनापाल में अध्यक्ष का पद अनुसूचित जनजाति महिला वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है। 

पार्षद पद के लिए नाम नामांकन पत्र

नगर पालिका परिषद सुकमा में अंतिम तिथि तक वार्ड पार्षद के 15 पदों के लिए 61 अभ्यर्थियों ने अपना नाम निर्देशन पत्र जमा किया। इसी प्रकार नगर पंचायत दोरनापाल में वार्ड पार्षद के 15 पदों के लिए कुल 34 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र जमा किए गए। इसी के साथ मंगलवार को नगरीय निकाय निर्वाचन में अभ्यर्थियों के नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो गई।