सरकार की एक और 'स्ट्राइक', OTT पर पाकिस्तानी ड्रामा और गानों पर लगाया बैन

Pakistani dramas and songs banned on OTT

सरकार की एक और 'स्ट्राइक', OTT पर पाकिस्तानी ड्रामा और गानों पर लगाया बैन

नई दिल्ली। सरकार द्वारा एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। जिसके चलते गुरुवार (8 मई) को सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने एक एडवाइजरी जारी की है। इस एडवाइजरी के चलते भारत में संचालित सभी ओटीटी प्लेटफॉर्म, स्ट्रीमिंग सेवाओं और पाकिस्तान से आने वाले सभी कंटेंट को तुरंत बंद करने का निर्देश दिया गया है। सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने बयान में कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में भारत में संचालित सभी ओटीटी प्लेटफार्मों, मीडिया स्ट्रीमिंग प्लेटफार्मों को सलाह दी जाती है कि वे तत्काल प्रभाव से पाकिस्तान में उत्पन्न वेब-सीरीज, फिल्म, गाने, पॉडकास्ट और अन्य स्ट्रीमिंग मीडिया सामग्री को बंद कर दें। चाहे वे सदस्यता आधारित मॉडल पर उपलब्ध हों या अन्यथा। सूचना और प्रसारण मंत्रायल ने आगे कहा कि कई आतंकी हमलों का संबंध पाकिस्तान में मौजूद सरकारी और गैर सरकारी तत्वों से है। हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में कई भारतीय नागिरक की मौत हो गई थी और अन्य घायल हो गए थे, जिसके बाद से लोगों में काफी आक्रोश है। बता दें कि एमआईबी ने सूचा प्रौघोगिकी नियम 2021 के भाग III को लागू किया है, जिसमें कोड ऑफ ईथिक्स की वो लिस्ट दी गई जिसे पब्लिशर्स को फॉलो करना होगा।