निर्वाचन दायित्वों से जुड़े अधिकारी कर्मचारी ’’निर्वाचन कर्तव्य मतपत्र’’ के जरिये कर सकेंगे मतदान
नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025
दिनांक 6 और 7 फरवरी को जिला कार्यालय के कक्ष जी-05 में डाले जाएंगे ’’निर्वाचन कर्तव्य मतपत्र’’
दंतेवाड़ा से राजू शर्मा की रिपोर्ट
दंतेवाड़ा। निर्वाचन शाखा से प्राप्त जानकारी अनुसार नगर पालिका स्थानीय निर्वाचन 2025 के परिप्रेक्ष्य में दंतेवाड़ा जिले के अंतर्गत नगरीय निकाय में कार्यरत ऐसे शासकीय कर्मचारी, सुरक्षा बल के जवान, वाहन चालक जो उक्त नगरीय निकाय के मतदाता है एवं मतदान दिवस के दिन निर्वाचन ड्यूटी में तैनात होने के कारण अपने मत से वंचित हो जाएंगे ऐसे मतदाताओं के लिए ’’निर्वाचन कर्तव्य मतपत्र’’ का प्रावधान राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा किया गया है। ’’निर्वाचन कर्तव्य मतपत्र’’ के माध्यम से मतदान सुनिश्चित करने हेतु सुविधा केन्द्र की स्थापना जिला कार्यालय के कक्ष क्रमांक जी-05 में दिनांक 06 फरवरी एवं 07 फरवरी को प्रातः समय 08 बजे से शाम 05 बजे तक निर्धारित की गई है।